बिसौली (बदायूँ)
मकान की छत पर चढ़ा आवारा गोवंश ,,ग्रामीणों में मचा हड़कंप
- बिसौली/ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आवारा गोवंश को लेकर बेहद चिंतित व गंभीर है प्रदेश के शहर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा गोवंश के रखरखाव के लिए गौशालाएं बनवाई गई है और उनमें गोवंश की देखभाल के लिए केयर टेकरों को भी रखा गया है जिससे आवारा गोवंश को सुरक्षित व संरक्षित किया जा सके तथा योगी सरकार द्वारा जिले के आला अफसरों को भी निर्देशित किया गया है कि आवारा गोवंश सड़कों पर एवं खुले में घूमते दिखाई ना दे वहीं जनपद बदायूं में मामला उलट पाया गया है सड़कों पर तो सड़कों पर घरों की छतो पर चढ़ रहे हैं आवारा गोवंश जिले के जिम्मेदार अधिकारी एवं गौशालाओ के केयरटेकर सरकार की मन्सा पर लगा रहे हैं पलीता ऐसा ही एक मामला सामने आया है जनपद बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी में एक मकान की छत पर आवारा साँड़ ने चढ़कर जमकर उत्पात मचाया जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया
हम आपको बता दें कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मदनजुड़ी गांव में गुरुबार को 3 बजे करीब एक सांड एक घर की छत पर चढ़ गया। इससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांड को छत से उतारने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन छत से नहीं उतार पाये। इसके बाद ग्रामीणों ने जिसकी सूचना बिसौली कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर पहुंची वहीं पुलिस ने पशु प्रेमियों की जिसकी सूचना दी काफी मशक्कत करने के बाद सांड को छत से नीचे उतारा जा सका। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली