भारतीय दिव्यंग सेवा समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक का आयोजन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिसौली तहसील परिसर में भारतीय दिव्यंग सेवा समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर एक बैठक आयोजित कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के बिसौली तहसील परिसर में गुरुवार को भारतीय दिव्यंग सेवा समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और गुरुवार को 2:00 बजे करीब मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम बिसौली को सौप है जिसमें मांग की है की दिव्यांग एक्ट अधिनियम 2016 पूर्ण रूप से लागू किया जाए और UDID कार्ड को अंत्योदय कार्ड और आयुष्मान कार्ड में समायोजित किया जाए और दिव्यांगों के लिए आवास निशुल्क बिना भेदभाव के प्रदान किया जाए और दिव्यांगों की पेंशन ₹1000 से बढ़कर ₹5000 की जाए और दिव्यांगों के लिए एलपीजी सिलेंडर और विद्युत बिल मुफ्त किया जाए और दिव्यांग और दिव्यांगों पर आश्रित बच्चों की शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप कर सभी मांगे पूरी करने की मांग की है