भाकियू अराजनैतिक ने मासिक बैठक का आयोजन कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

बिसौली- बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत रामचंद्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील परिसर बिसौली में की गई पंचायत का संचालन रामलखन सिंह यादव एडवोकेट युवा जिलाध्यक्ष ने किया जिसमें किसानो से सम्बंधित विभिन्न समास्याओ लेकर ज्ञापन प्रेषित तहसीलदार व नायाब तहसीलदार को किया जिसमें किसानो की प्रमुख समास्याओ में निजी स्कूल मालिको के द्वारा पहले से अपने द्वारा निर्धारित दुकानो पर बच्चो के अभिभावको को भेजा जाता है जहां वह पहले से ही मोटा कमीशन तय होता है उसे रोका जाये जिससे सभी किसान के बच्चे भी अच्छे स्कूल में पढ सके तथा निजी स्कूलो की फीस भी निर्धारित की जाये किसानो की बिजली से सम्बंधित भी शिकायत थी की बिजली विभाग द्वारा किसानो के निजी नलकूप के कनेक्शन काटे जा रहें है उन्हे तत्काल प्रभाव से रोका जाए किसानो की तहसील से संबंधित समस्त समास्याओ का समाधान नायाव तहसीलदार ने पंचायत में उपस्थित होकर किया शेष समास्याओ का निस्तारण जल्द ही सम्बंधित बिभाग से निस्तारण कराने का आश्वासन दिया युवाजिलाध्यक्ष रामलखन यादव एडवोकेट ने कहा अगर समस्त समास्याओ समाधान जल्द नही होता व बिजली विभाग द्वारा ग्राम सिरतोला में टूटे हुए पोल अभी तक अगर जल्द टूटे पोल व लाइन सही नही की गई तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर किया जाएगा पंचायत मे उपस्थित हुए जिलाउपाध्याक्ष श्याम वावू फौजी तहसील अध्यक्ष राम तीरथ सिंह जिलाउपाध्याक्ष रामचंद्र सिंह जिलासचिव जयपाल सिंह रतिराम सिंह जिला महासचिव प्रेमपाल सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष बन्टू आसफपुर शिशुपाल सिंह ब्लाक महासचिव ब्लॉक अध्यक्ष बजीरगंज ठाकुर सुखपाल सिह ब्लॉक अध्यक्ष बिसौली नरेन्द्र कुमार बीरपाल रामनिवास रामपाल किशनवीर सिंह सुरेश सिंह प्रधान मनपाल सिह बीरसिह हरीरामसिह रामनिवास रामपाल रामचंद्र सिंह शामिल हुए