बिसौली (बदायूँ)
बिसौली चकबंदी कार्यालय में तैनात पेशगार को एंटी करप्शन टीम ने 2 लाख रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बिसौली – पीड़ित किसान से कार्रवाई के नाम पर पेशगार ने ली 2 लाख की रिश्वत
पीड़ित किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने पेशगार को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
पीड़ित किसान का आरोप कि जमीन में पीड़ित का नाम काटकर नवीनपरती दर्ज कर दी
इसके बाद पीड़ित ने हाईकोर्ट की शरण ली,और हाई कोर्ट ने चकबंदी के आदेश निरस्त किए
चकबंदी कर्मचारियों द्वारा पीड़ित किसान से जमीन में अमलदरामत के नाम पर 10 लाख रुपये की मांगी गई रिश्वत
पीड़ित किसान का आरोप की चकबंदी कार्यालय के उच्च अधिकारियों के कहने पर पेशगार ने ली 2 लाख रुपये की रिश्वत
एंटी करप्शन टीम रिश्वतखोर पेशगार को कार्रवाई के लिए ले गई अपने साथ