बिसौली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में बिजली चेकिंग करने गए विधुत कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट,, कार्रवाई नहीं होने से विद्युत कर्मी बैठे धरने पर
बिसौली – विद्युत उपकेंद्र बिसौली ग्रामीण के कर्मचारी अवर अभियंता महेश चंद तमर के साथ गांव एपुरा में राजस्व वसूली एवं विद्युत संयोजन विच्छेदन के लिए गए थे जहां शाम के समय गांव के विद्युत बकाया बिल उपभोक्ताओं द्वारा राज्य वसूली टीम के साथ मारपीट कर दी और कैश को लूटने की नीयत से कर्मचारियों की गाड़ीयों को घेर लिया जिसकी सूचना उपखंड अधिकारी बिसौली को दी गई उपखंड मेराज अहमद अधिकारी ने उक्त घटना का कोई संज्ञान नहीं लिया तब संविदा कर्मचारियों ने अपने यूनियन के जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह को घटना की सूचना दी जिला अध्यक्ष सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गए और किसी तरह टीम को वहां से निकाल कर लेकर आए जिला अध्यक्ष द्वारा उक्त घटना के संबंध में अधिशासी अभियंता बिसौली नरेंद्र चौधरी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि तुम दारू पीकर बात कर रहे हो और फालतू की नेता नगरी करते हो यह कह कर फोन काट दिया घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु पूरी टीम कोतवाली बिसौली पहुंची जहां कोतवाल बिसौली ने घटना का स्थान थाना उघैती बताते हुए पीड़ितों को थाना उघैती भेज दिया टीम थाना उघैती में रात्रि 12:00 बजे तक बैठे रहे लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई आज सुबह 10:00 बजे तक विभागीय अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया गया लेकिन दोपहर 2:00 बजे तक मुकदमा पंजीकृत ना होने के कारण आक्रोशित संविदा कर्मचारी एकत्रित होकर विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे वही 5:0 बजे तक विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिससे आक्रोशित संविदा कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया वही इस दौरान धरना प्रदर्शन में धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रेमपाल प्रजापति ,हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, नवीन शंखधार, मोहसिन, रोहित लोहान, उमेश यादव, मेहताब मियां,इमरान खान, रुपेश कुमार, अभय सिंह, राजवीर, सरनाम, गौरव सक्सेना, मुकेश कुमार, विकास यादव ,आदि दर्जनों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे