बिसौली (बदायूँ)

बिसौली क्षेत्र के गांव भटपुरा में महाराजा मलहार राव होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाई गई!!

 

 

बिसौली बदायूं: ग्राम भटपुरा में पाल होल्कर धनगर समाज में जन्मे  महाराजा मलहार राव होल्कर की 332 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई! जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी डा० राकेश प्रजापति रहे। इस अवसर पर होल्कर समाज के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र होल्कर ने होल्कर समाज के इतिहास के बारे में बताया और होल्कर समाज को अनुसू‌चित जाति का लाभ न मिलने पर रोष जताया। मुख्य अतिथि डा० राकेश प्रजापति ने पिछडे समाज के लोगों से अपने पूर्वजों को पढ़ने और अपने इतिहास की जानकारी प्राप्त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा जिस समाज को अपना इतिहास नहीं पता होता है उसका विकास कभी नहीं होता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से बच्चों की शिक्षा पर बल दिया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संगठित रहो शिक्षित वनों संघर्ष करो के नारे पर चलने का आह्वाहन किया । इस अवसर पर जिला सचिव युवजन सभा वसीम कुरेशी मुकेश कुमार धनगर. विपिन कुमार धनगर. मदनलाल धनगर. किशनवीर धनगर बूथ अध्यक्ष. डॉ0 ब्रजेश धनगर. विजय पाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *