बिसौली (बदायूँ)
बिसौली क्षेत्र के एक गांव में पानी की टंकी पर कार्य कर रहे हरदोई के मजदूर की गिरकर हुई मौत

बिसौली – गुरुवार को मुहम्मदपुर मई गांव में पानी की टंकी पर काम कर रहे मजदूर की जमीन पर गिरकर हुई मौत
हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर मई गांव में आज गुरुवार को पांच लोग पानी की टंकी पर कार्य कर रहे थे तभी पुताई का कार्य करने वाले धर्मपाल पुत्र पहाड़ी निवासी हरदोई पुताई का कार्य कर रहे थे वहीं अचानक से धर्मपाल के हाथ से बल्ली छूट गयी और धर्मपाल जमीन पर नीचे आ गिरा जिसमें आनन फानन में वहां मौजूद अन्य लोगों ने घायल धर्मपाल को इलाज के लिए सीएचसी बिसौली ले जाया गया जहां उपस्थित डॉक्टरों ने घायल धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया मौके पर मौजूद बिसौली थाना पुलिस ने मृतक धर्मपाल की शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बदायूं जिला मुख्यालय भेज दिया गया व मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई।