बिसौली के मोहल्ला चारबाग निवासी एक सैनिक सेवानिवृत होकर घर आगमन पर नगर वासियों ने गाजे बाजे के साथ फूल मालाओ से किया जोरदार स्वागत
बिसौली नगर में एक सैनिक सेवानिवृत होने पर नगर वासियों ने ढोल नगाड़े के साथ किया जोरदार स्वागत
हम आपको बता दें कि आज रविवार को 3:00 करीब राजकुमार पुत्र छन्नू निवासी चारबाग दवतौरी रोड बिसौली का सेना में सेवानिवृत होने पर बिसौली नगर वासियों ने ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया और सेवा निवृत सैनिक के भाई उमेश डीलर ने बताया कि सेवानिवृत्ति सैनिक जबलपुर मध्य प्रदेश में तैनात थे वहीं कल शनिवार को सेना से सेवानिवृत हुए हैं वही सेवानिवृत्ति सैनिक का नगर वासियों ने ढोल नगाड़े के साथ फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया। राष्ट्र सेवा कर अपने घर लौटे भारतीय सेना के जवान का नगर के लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत कर यह दिखा दिया कि आम जनता के मन मे भारतीय सेना का क्या स्थान है। नगर वासियों ने भारतमाता की जयकारों के साथ ढोल ढमाके और हर्षोल्लास से पुष्प बरसाकर स्वागत किया।