बिसौली (बदायूँ)

बदायूं के एक गांव मे गैर समुदाय के लोगों ने मकान पर कब्जा करने की नीयत से परिवार के साथ की मारपीट,,, पीड़ित ने एसएसपी को दिया शिकायती पत्र

बदायूं-: बदायूं में पीड़ित बेटा,बूढ़ी उसकी मां और परिवार दंबगों की दहशत से इधर-उधर छुपता छुपाता घूम रहा है। पीड़ित परिवार का एक वायरल वीडियो भी सामने आया तो वहीं पीड़ित ने बदायूं एसएसपी बृजेश कुमार सिंह को दंबगों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली बिसौली पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
दरअसल कोतवाली बिसौली क्षेत्र के हाल निवासी नागपुर के तुलाराम पुत्र कुंवरसेन ने एसएसपी बदायूं
बृजेश कुमार सिंह को दिए शिकायती पत्र के मुताबिक आरोप लगाया है कि उसकी दस वर्षिय बिटिया अपने मकान पर नल से पानी भर रही थी तभी आरोपी दंबग किस्म के लोग अलीजान,छोटा,बाबू और रहीस आए और बेटी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसके साथ मार-पीट शुरू कर दी। शोर शरावा सुनकर तुलाराम और उसकी बूढ़ी माँ प्रेमा देवी बेटी को बचाने आ पहुंची। तो आरोपियों ने घर में घुसकर उनके साथ भी मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित तुलाराम ने स्थानीय थाने बिसौली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मामले में टाल-मटोल कर दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उसके साथ मार-पीट इसलिए कर भयभीत कर रहे है ताकि वो पीड़ित के मकान पर कब्जा कर लें। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से उनके हौसले और बुलंद हो गए है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है वहीं पीड़ित उसकी बूढ़ी मां और परिवार का एक कार में इधर-उधर भटकते हुए वीडियो सामने आया है जिसमें पीड़ित तुलाराम यह कहता सुना जा सकता है कि वो गाँव नहीं जाएगा अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वो आत्म दाह के लिए मजबूर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *