पंच कुंडीय महायज्ञ व रामकथा से पूर्व निकाली गयी कलश यात्रा
बिसौली-श्री रामकथा समिति शरह बरौलिया की ओर से पंच कुंडीय महायज्ञ एवं रामकथा की शुरुआत सिद्व बाबा धाम परिसर से कलश यात्रा के साथ हुई।
यज्ञ और मंत्रोच्चारण के बीच शुरू हुई कलश यात्रा मुख्य बाजार से होती हुई ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस सिद्व बाबा स्थल पर जाकर समाप्त हो गई। महिलाओं ने यज्ञ स्थल से कलश लेकर पवित्र सरोवर से जल भरने निकली।गांव की गलियों ने निकली कलश यात्रा की महिलाओं का जगह-जगह स्वागत किया गया।
महिलाओं ने कलश यात्रा के दौरान मंगल गीत गाए। महायज्ञ 22 जनवरी से चलकर 29जनवरी की सुबह यज्ञ एवं पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आचार्य सोमदत्त महाराज द्वारा प्रतिदिन राम कथा सुनाई जाएंगी।कलश यात्रा में रजनी गुप्ता,भागवती कटिया, झलक पाठक, उन्नति नव्या कटिया मोहनी सक्सेना आदि सम्मलित रही कार्यक्रम आयोजन के दौरान आयोजन समिति के सदस्य पंडित श्याम पाल पाठक,सिद्व बाबा धाम के महंत सोहन दास,सर्वेश पाठक फौजी,बृजेश शंखधार,ठाकुर देवपाल सिंह,राकेश शंखधार,नीरज कटिया,टिंकू कटिया,विनीत कटिया,अवनीश पाठक,विवेक काकुष्ठ,आकाश कश्यप आदि मौजूद रहे ।