नौली हरनाथपुर के नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव केन्द्र का शुभारंभ बिसौली विधायक ने कर कहा, गर्भवती महिलाओं को प्रसव की मिलेगी सुविधा

सैदपुर: सीएचसी सैदपुर के अधीन आने वाले नौली हरनाथपुर के नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को प्रसव केन्द्र की क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्य उर्फ राजू भैया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। अब आस पास के इलाके की गर्भवती महिलाओं को गांव के ही स्वास्थ्य केंद्र अब यही पर प्रसव कराया जायेगा।
रविवार को बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य नौली हरनाथपुर के नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने प्रसव केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा सरकार की मंशा है ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा मिले प्रसव केन्द्र से अब महिलाओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा अब केंद्र पर ही प्रसव की सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा जो भी संभव होगा वो क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 जुनैद मेहंदी ने कहा वह नौली के स्वास्थ्य केंद्र पर जो भी संभव होगा वो सुविधा मरीजों को मिलेगी। इस दौरान प्रभाकर शर्मा (लिट्टे) भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुज सक्सेना, सीएचसी अधीक्षक डॉ जुनैद मेहंदी, डॉ इमरान मिर्ज़ा, डॉ लुबना रहमान, नावेद अहमद, राजीव कुमार, रूप किशोर, मरियम खांन,दुर्गेश कुमार सन्नी मिनोचा सहित आशा व आंगनवाड़ी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।