बिसौली (बदायूँ)
नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ 30 साल से बंद पड़े चकमार्ग को ट्रैक्टर से जुतवाकर खाली करवा कर कराया चालू
बिसौली – जनपद बदायूं की तहसील बिसौली विकासखंड आसफपुर क्षेत्र के ग्राम ललुआ नगला में पिछले 30 वर्षों से चकबंदी का दंश झेल रहे चकमार्ग को बिसौली नायब तहसीलदार ने समाधान दिवस में मिली शिकायत के अनुसार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गाटा संख्या 348 चकमार्ग जो कि लगभग चकबंदी के 30 साल बाद भी चालू नहीं था। गंगा सिंह के प्रार्थनापत्र के क्रम में मौके पे राजस्व और पुलिस टीम के माध्यम से चकमार्ग को ट्रैक्टर से जुतवाकर खाली करवा दिया गया है।
राजस्व टीम में नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव , लेखपाल अमित कुमार, अरविंद कुमार, राजेश सिंह और लोकपाल सिंह तथा पुलिस टीम से उपनिरीक्षक दुष्यंत वीर सिंह , अजय कुमार , रियाजुल, शैलेन्द्र, अमित मौजूद रहे।