बिसौली (बदायूँ)

नवजात शिशुओं को जन्म से लेकर 5 साल तक लगने वाले टीकाकरण के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स दुकानदारों को किया गया जागरूक

 

बिसौली – शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप व स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कस्बा बिसौली स्ट्रीट वेंडर्स दुकानदारों को बुलाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवजात शिशुओं को जन्म से लेकर 5 साल तक की उम्र लगने वाले टीका व वैक्सीन के बारे में अवगत कराया तथा नवजात शिशुओं में होने वाली बीमारियों से भी जागरूक किया गया उपस्थित डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि समय से टीकाकरण ना कराने पर नवजात शिशुओं को व परिवार के लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिससे अपने एवं आसपास के लोगों को नवजात शिशुओं के लिए समय से टीकाकरण करवाने की अपील की गई उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताया गया कि हमारे देश में कई घातक बीमारियां जैसे टी वी, व पीलिया एवं खसरा जैसी अन्य बीमारियां हमारे देश की जनता पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी आम जनमानस की जागरूकता व स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के चलते गंभीर बीमारियों पर लगभग अंकुश कर लिया गया है एक दिन हमारा देश अन्य बीमारियों पर भी विजय हासिल करके रहेगा जिसमें आप सभी लोगों से जागरूकता सहयोग की अपेक्षा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *