नगर में 13 अप्रेल से शुरू होगा हजरत भोले शाह उर्फ़ दादा मियाँ का 33वां उर्स

बिसौली – नगर में 13अप्रैल से शुरू होगा हजरत भोले शाह उर्फ़ दादा मियां मजार पर सालाना 33 वा उर्स शुरू हो जा रहा है
हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली में आसफपुर रोड मदन लाल इंटर कॉलेज के सामने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हजरत भोले शाह उर्फ़ मील वाले दादा मियां के मजार पर सालाना 33 वा उर्स शुरू होने जा रहा है जिसमें 13 अप्रैल से कुरान ख्वानी 14 अप्रैल से मिलाद शरीफ 15 अप्रैल से मेशर कव्वाल एण्ड बिसौली 16 अप्रैल से मुवीन राजा कव्वाल मुकाबला जोया वारसी 17 अप्रैल मुशायरा 18 अप्रैल नौशाद साबरी देव बन्द 19 अप्रैल राजा जानी संभल मुकाबला शबनम फैजाबाद 20 अप्रैल चांद वारसी 21 अप्रैल रियाजुल साबरी अमरोहा मुकाबला समन वारसी अलीगढ़ 22 अप्रैल चांद कादरी दिल्ली 23 अप्रैल कुल शरीफ होगा जिसमें झूले और दुकान में लगाई गई है
बिसौली से शिशुपाल सागर की रिपोर्ट