बिसौली (बदायूँ)
हजरत भोले शाह उर्फ मील बाले दादा मियां के मजार पर 33वे उर्स की हुई फातिहा।

बिसौली – नगर के आसफपुर रोड मदन लाल इंटर कॉलेज के सामने स्थित हजरत भोले शाह उर्फ मिल वाले दादा मियां के मजार पर 33 वा उर्स शरीफ की फतिहा हुई
हम आपको बता दें जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली में हर वर्ष हज़रत भोले शाह मील वाले दादा मियां की मजार पर सालाना 33 वा उर्स का आयोजन भव्य रूप से हुआ करता है जिसमें सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़ कर भागीदारी करते हैं लेकिन इस बार सर्दी का मौसम होने कारण सिर्फ कुल शरीफ की फतिहा हुई और लंगर भी किया और उर्स मेला ईद के बाद लगाया जाएगा। इस मौके पर कव्वाल मेशर अली ने हजरत भोले शाह के शान में कलाम पेश किया और कुल शरीफ की फतिहा हुई लंगर भी किया गया।