नगर में बाल विकास विभाग के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

बिसौली नगर में बाल विकास विभाग के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई
हम आपको बता दें कि बिसौली वाल विकास विभाग के तत्वाधान में पोषण पखबाड़ा के तहत आयोजित जनजागरूकता रैली का मंगलवार को 2 बजे करीब शुभारम्भ खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार निराला ने हरी झंडी दिखाकर किया जिसमे आंगनवाड़ी बहिनों ने स्लोगन लिखी पट्टीकाये हाथ मे लेकर गगनभेदी नारे लगाए। यहॉँ विकासखंड मुख्यालय से जागरूकता रैली सी डी पी ओ अल्पना जौहरी के नेतृत्व मे चंदोसी रोड, बदायू रोड, गांवदेवत रोड, तहसील रोड, कांशीराम कालोनी आसफपुर रोड आदि गली मोहल्लो मे होकर निकाली गयी। रैली मे सी डी पी ओ अल्पना जौहरी ने कहा पोषण पखबाड़ा महिलाओ और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण मे सुधार हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है उन्होंने बच्चों मे मोटापे की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवन शैली बहुत जरुरी है।