नगर के सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मनाया गया गणतंत्र दिवस
बिसौली: आज रविवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर शान ओ शौकत के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व हम आपको बता दें कि आज 26 जनवरी के ही दिन सन 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था जिसके उपलक्ष्य में पूरे देश में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसके उपलक्ष्य में नगर के तहसील परिसर में बिसौली उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा ने राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों के साथ तहसील परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व वहीं बिसौली कोतवाली में इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने एस एस आई शिवेंद्र भदोरिया, दरोगा मुकेश अमित, अर्जुन सिंह, सुभाष, अजय सिंह, सनी रोहित व समस्त स्टाफ के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी देकर व ध्वज फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व वहीं बिसौली नगर पालिका परिषद में नगर अध्यक्ष अबरार अहमद ने पालिका के अधिकारी व कर्मचारी एवं नगर के सभी सभासदों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व,
तथा बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज शर्मा ने समस्त स्टाफ के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया व बिसौली विद्युत उपकेंद्र पर एसडीओ के नेतृत्व में जे ई मोहम्मद मियां कुरैशी व समस्त स्टाफ ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज व अन्य सरकारी संस्थानों पर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व जिसके तत्पश्चात सभी स्थानों पर शांत मुद्रा में राष्ट्रीय गान गया गया एवं मिष्ठान वितरण भी किया गया इस अवसर पर एसडीम राशि कृष्णा , तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, बिसौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह व समस्त स्टाफ, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अबरार अहमद व समस्त अधिकारी कर्मचारी, एवं स्वास्थ्य विभाग व विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।