बिसौली (बदायूँ)
नगर के अटल चौक पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका सपा सांसद का पुतला

बिसौली – सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर बयान से नाराजगी बिसौली नगर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका सपा सांसद का पुतला
हम आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। जगह जगह विरोध प्रदर्शन के बाद पुतले दहन किए जा रहे हैं। रविवार को 5 बजे करीब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनका पुतला दहन कर बयान की जमकर निंदा की। सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है। दर्जनों कार्यकर्ताओ ने विसौली नगर के अटल चौक पर पहुंच कर प्रदर्शन किया।