दो बाईकों की आमने-सामने भिडंत में दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल ,, मौके पर पहुंची डायल 112

बिसाैली- शुक्रवार को बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आसफपुर रोड पर आईटीआई कॉलेज के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई व बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायलों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। हम आपको बता दें कि आज शुक्रवार को बिसौली कस्बा निवासी पिंटू उर्फ सत्येंद्र पुत्र सत्यपाल अपनी बाइक पर सवार होकर आसफपुर की ओर जा रहा था तभी सामने आ रहा बाइक सवार नेत्रपाल पुत्र सुंदरलाल निवासी ग्राम ठीरिया थाना फैजगंज की आसफपुर रोड पर ग्राम मलखानपुर के समीप आईटीआई कॉलेज के सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें बिसौली निवासी पिंटू उर्फ सत्येंद्र पुत्र सतपाल का पैर फ्रैक्चर होने से गंभीर रूप से घायल हो गए व थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव ठीरीया निवासी नेत्रपाल पुत्र सुंदरलाल की हालत नाजुक बताई जा रही है ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायलों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं का हादसे की सूचना पाकर घायलों के परिजन मौके पर आप पहुंचे तथा बिसौली कोतवाली पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुटी ।