दो बाइकों की आमने-सामने भयंकर भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर हुई मौत,, 10 वर्षीय बालक समेत दो लोग घायल

बिसौली – बुधवार को गहोरा गांव के पास दो बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत तीन लोगों की हुई मौत 2 घायल
हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गहोरा गांव के पास नितिन पुत्र धीरेंद्र निवासी रतनपुर कोठी और राजकुमार पुत्र हरिशंकर निवासी रतनपुर कोठी थाना बिसौली बाइक पर सवार होकर बिसौली की तरफ आ रहे थे वहीं मुकेश पुत्र ताराचंद व अनिल पुत्र बाबू व 10 वर्षीय आनंद पुत्र अनिल निवासी मुड़िया धुरेकी फैजगंज बेहटा एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी बुधवार को शाम 6 बजे करीब गहोरा गांव के पास दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें मौके पर ही अनिल पुत्र बाबू व मुकेश पुत्र ताराचंद मुड़िया धुरेकी व राजकुमार पुत्र हरिशंकर निवासी रतनपुर कोठी की मौत हो गयी और नितिन एवं 10 वर्षीय आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा थाना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया जहां उपस्थित डॉक्टरों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है वहीं मौके पर बिसौली थाना पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया तथा बिसौली थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।