दूसरे दिन भी धरने पर बैठे संविदा कर्मचारी। धरना स्थल पर पहुंचे मुख्य अभियंता संविदा कर्मचारियों से वार्ता कर धरना समाप्त करायाl
बिसौली – विद्युत उपकेंद्र बिसौली ग्रामीण के कर्मचारी अवर अभियंता महेश चंद तमर के साथ गांव एपुरा में राजस्व वसूली एवं विद्युत संयोजन विच्छेदन के लिए गए थे जहां शाम के समय गांव के विद्युत बकाया बिल उपभोक्ताओं द्वारा राज्य वसूली टीम के साथ मारपीट कर दी और कैश को लूटने की नीयत से कर्मचारियों की गाड़ीयों को घेर लिया l
जिसकी सूचना उपखंड अधिकारी/अधिशासी अभियंता बिसौली को दी लेकिन अधिकारियों ने उक्त घटना का कोई संज्ञान नहीं लियाl जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने घटना के संबंध में अधिशासी अभियंता बिसौली नरेंद्र चौधरी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि तुम दारू पीकर बात कर रहे हो और फालतू की नेता नगरी करते हो यह कह कर फोन काट दियाl घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु पूरी टीम कोतवाली बिसौली पहुंची जहां कोतवाल बिसौली ने घटना का स्थान थाना उघैती बताते हुए पीड़ितों को थाना उघैती भेज दियाl तहरीर पहुंचने के दूसरे दिन भी देर रात्रि
तक मुकदमा पंजीकृत न होने एवं उपखंड अधिकारी/अधिशासी अभियंता द्वारा धरना रत कर्मचारियों से वार्ता न करने के कारण संविदा कर्मचारीआक्रोशित हो गएl और दूसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए l धरना प्रदर्शन की सूचना पर मुख्य अभियंता बरेली प्रमोद सिंह एवं अधीक्षण अभियंता बदायूं अखिलेश कुमार धरना स्थल पहुंच गए l उन्होंने संघ पदाधिकारीयों से वार्ता कर धरने को समाप्त कराया और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिसौली नरेंद्र चौधरी को हिदायत दी की कर्मचारियों के प्रति संयम व्यवहार रखें l कर्मचारियों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही करायेंl बाद में उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना में संविदा कर्मचारियों से पूर्ण मनोयोग से काम करने के निर्देश दिए l इसके बाद कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया lइस दौरान धरना प्रदर्शन में धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रेमपाल प्रजापति ,हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, नवीन शंखधार, मोहसिन, रोहित लोहान,उमेश यादव,मेहताब मियां,इमरान खान,रुपेश कुमार, अभय सिंह,राजवीर,सरनाम,गौरव सक्सेना,मुकेश कुमार, विकास यादव ,आदि दर्जनों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे