फैजगंज बैहटाबिसौली (बदायूँ)
त्रिवेणी इण्टर कॉलेज एवं ब्राइट फ्यूचर किड्स एकेडमी भटपुरा में वार्षिक समारोह मनाया गया।
- बदायूं।त्रिवेणी इण्टर कॉलेज एवं ब्राइट फ्यूचर किड्स एकेडमी भटपुरा में वार्षिक समारोह शुक्रवार को मनाया गया। समारोह का उद्घाटन विद्यालय के बच्चों ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि मोर सिंह पाल जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, बिसौली विधानसभा पूर्व प्रत्याशी बसपा राखी चंन्द्रा, डा० क्रांति कुमार मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा, पवन गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा का विद्यालय प्रबंधक ज्ञान सिंह पाल ने फूलमाला शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा फिल्मी नृत्य, क्षेत्रीय नाटक, हास्य नाटक, कला स्किल, नृत्य, हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में नाटक और तरह–तरह के डांस पेश किए गए। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कार का वितरण किए गये।विद्यालय प्रबंधक का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। मौके पर स्कूल के आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।