बिसौली (बदायूँ)

त्रिवेणी इंटर कालेज भटपुरा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

  1. बिसौली। त्रिवेणी इंटर कालेज भटपुरा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
    इससे पहले विद्यालय प्रबंधक ज्ञान सिंह पाल ने आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में शाल भेंट कर सम्मानित किया। श्री पाल ने कहा कि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षाओं में जनपद व मंडल स्तर पर नाम रोशन किया है। अतिथिगणों में चंदौसी से पधारे मनोज गुप्ता, पवन गुप्ता, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रेखा चंद्रा, मोहर सिंह पाल, सुरेंद्र सागर, हाजी एडवोकेट जावेद इकबाल, नगर पंचायत वजीरगंज अध्यक्ष पुत्र जहीर अहमद, हेमेंद्र गौतम मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा, पूर्व जिला अध्यक्ष डा. क्रांति कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष आरपी त्यागी, आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य आरती गुप्ता ने किया। इस मौके पर रामकुमार मैथिल, ओमेंद्र पाल सिंह, वीरेश पाल, अंकित उपाध्याय, उपनेश, उमेश पाल, कंचन धनगर, राधा शर्मा, शशि दक्ष, पुष्पा सोनम, पूनम, राधा रानी, समरीन खान, वीरवती, सुनीता मौर्य आदि मौजूद रहे।……..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *