बिसौली (बदायूँ)
तेज रफ्तार का कहर,, दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोग हुए जख़्मी

बिसौली – शुक्रवार को बिसौली कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव के पास दो बाईकों की हुई जोरदार भिड़ंत दो लोग हुए गंभीर रूप से जख्मी
हम आपको बता दें कि शुक्रवार को जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव के पास रोहतास पुत्र लालाराम निवासी अहरौली बाइक पर सवार होकर बिसौली की तरफ आ रहा था तभी बिसौली की तरफ से आ रहे अनिल पुत्र दिनेश निवासी परासिया की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए वहीं आनन फानन में वह मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य बिसौली में भर्ती कराया गया है जहां उपस्थित डॉक्टर द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है वहीं घटना की सूचना पाकर घायलों के परिजन भी मौके पर आ पहुंचे।