जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सुनी फरियादियों की जन समस्याएं,, गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के दिए अधिकारियों को कड़े निर्देश
बिसौली – शनिवार को बिसौली तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें डीएम एवं एसएसपी ने सुनी फरियादियों की गंभीरता पूर्वक जन शिकायते हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन मंशा के अनुरूप प्रत्येक शनिवार को जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है और आज भी हर बार की भांति बिसौली तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह व अन्य शासनिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने समाधान दिवस में आए फरियादियों को शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर 38 मे से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के लिए समय रहते गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के कडे निर्देश दिए गए वहीं जमीन से जुड़े मामलों को राजस्व विभाग द्वारा टीम बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए वहीं एसपी बृजेश सिंह ने कहा प्रशासन से जुड़ी शिकायतों के लिए फरियादी को बार-बार थाने के चक्कर न लगाना पड़ें शिकायतों को गंभीरता पूर्वक निस्तारण किया जाए इस अवसर पर
बदायूं जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह, कल्पना जायसवाल, बिसौली तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव बिसौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।