ग़रीबों पर हो रहे शोषण एवं केयर टेकर महिलाओं पर हो रहा शोषण को लेकर जस्टिस पार्टी द्वारा जन सभा का आयोजन किया गया

शिशुपाल सागर
बिसौली – रविवार को अंबेडकर जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार के द्वारा बिसौली विधानसभा में जन सभा का आयोजन किया गया, इस जनसभा को रखने की मुख्य वजह गरीबो पर शोषण हो रहा जनसभा के दौरान बड़े ही दुखी भाव में अपनी समस्या राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार के सामने रखी और बताया कि हम लोगो पर कभी लंबे समय से शोषण हो रहा है जिससे हमारी परिवार का आर्थिक खर्च पूरा होना बहुत ही मुश्किल हो गया है , राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार जी यह समस्या सुनते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा किसी महिला के साथ अत्याचार होगा उसका सामना अंबेडकर जस्टिस पार्टी करेगी। देश में हो रही जनता की समस्याओ को लेकर एवं केयर टेकर महिलाओं को समय से मानदेय न मिल पाना। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार ने आश्वासन दिलाते हुए कहा आप का जो मानदेय नहीं मिल पा रहा था वह अब बहुत ही जल्द आप लोगो को मिल जायेगा। और आप की हर समस्या को सरकार तक पहुँचा दिया जाऐगा, हमारा आप से वादा है राहुल कुमार ने बड़े ही दुःख के साथ और अपने आत्म विश्वास के साथ कहा की मैं सभी को विश्वाश दिलाता हूँ की जब तक आप को इंसाफ नहीं मिलता तब तक अंबेडकर जस्टिस पार्टी आपके लिए संघर्ष करती रहेगी और मैं जनता के साथ सेवक के रूप में जनता की सेवा करता रहूँगा, मैं वचन देता हु की मैं सदैव ही अपना जीवन जनता के लिए समर्पण कर दूँगा।
इस मौके पर पार्टी से प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल, , पार्टी कार्यकर्ता , मीना सागर गंगासहाय, ,पिंकी, सोनी उत्तराखंड से कार्यकर्ता प्रशांत वाल्मीकि , आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।