एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री के ऑफर को लेकर शराब की दुकानों पर शराब प्रेमियों की उमड़ी भीड़

बिसौली – रविवार को नगर में शराब की एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री का ऑफर सुनते ही शराब दुकानों पर शराब प्रेमियों की उमड़ी भीड़
हम आपको बता दें कि बिसौली नगर में अंग्रेजी शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। कहीं एक के साथ एक बोतल फ्री मिल रही है तो कईं अलग अलग तरह के ऑफर दिखाई दे रहे हैं। रविवार को 2 बजे करीब बिसौली नगर में पानी की टँकी के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर एक बोतल के साथ एक फ्री बोतल के ऑफर की जानकारी होते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकान के बाहर लाइन लग गई। दरअसल 31 मार्च से पहले दुकानों पर बचे स्टॉक को खत्म किया जाना है। इसके लिए यह कवायद की जा रही है। वही ऑफर सुनते ही शराब प्रेमी शराब की पेटी और कहीं कट्टा और थैला भरकर शराब ले जाते हुए दिख रहे हैं और अपना स्टॉक बना रहे हैं क्योंकि कल 31 मार्च है और कल तक शराब दुकानदारों को अपना स्टॉक खत्म करना है जिसको लेकर शराब प्रेमियों की बल्ले बल्ले हो रही है शराब प्रेमी शराब दुकानों पर पहुंचकर लाइन में लगकर शराब खरीद रहे हैं।