ई रिक्शा चालकों ने तलाशा अवसर 10 के 20 के चक्कर में बन रहे जाम का कारण।
बिसौली (बदायूँ)
नगर के समीपवर्ती सैकड़ों गाँव को जोड़ने वाले सोत नदी के पुल का आवागमन अचानक बन्द हो जाने से नगर के व्यापार और स्कूली छात्र छात्राओं पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा था। काफी पैसों के बाद शासन प्रशासन ने आनंद आनंद में वैकल्पिक रास्ता बनाए जाने की कोशिश की और पुल के नीचे से ही बहुत अच्छा रास्ता बना कर दिया जिससे छोटे वाहन और मोटरसाइकिल सवार आसानी से निकलने लगे मगर पल के पार चलने वाले ई रिक्शा चालकों ने इसमें आपदा में अवसर तलाश कर लिया क्योंकि उन्हें नागपुर भानपुर रामपुरिया परवाली फतेहपुर बीरमपुर रानेट अनंतइपुर कल्याणपुर सिद्धपुर सहित दर्जनों गांव से बिसौली आने पर ₹10 मिलता था पुल का रास्ता बंद हो जाने से बिसौली आना जाना और पुल बंद होने का बहाना बनाते हुए ₹20 लेना शुरू कर दिया इसलिए यह ई रिक्शा चालक पुल के नीचे से नहीं जा रहे हैं क्योंकि इन्हें किराया 10 रुपये ही लेना पड़ेगा । यह ई रिक्शा चालक सहानपुर होकर सुजानपुर पार करके रनेत मोड पहुंच रहे हैं जो रास्ते में ही जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं और आवागमन अवरुद्ध हो जाता है । कहने को तो यह समस्या छोटी सी है मगर इनके द्वारा लग रहे जाम के कारण किसी दिन बड़ी समस्या का रूप ले लेने से इनकार नहीं किया जा सकता है।