अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराये बाइक सवार पति पत्नी ,, पति की मौत पत्नी घायल

बिसौली – सोमवार को मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर ग्राम पनोडी के समीप पेड़ से टकराये बाइक सवार पति-पत्नी पति की हुई मौके पर मौत पत्नी घायल सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से मृतक व एवं घायल को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां घायल का उपचार किया जा रहा है हम आपको बता दें कि पुष्पेंद्र पुत्र रामवीर अपनी पत्नी मोरकली निवासी ग्राम बाकरपुर थाना वजीरगंज/ हाल पता शिव कॉलोनी वार्ड नंबर 3 गली नंबर 5 बिसौली के साथ अपने गांव बाकरपुर किसी काम से गये थे वापस लौटते वक्त मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर ग्राम पनौडी के समीप बाइक सवार पुष्पेंद्र व उसकी पत्नी मोरकली अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए जिसमें पुष्पेंद्र पुत्र रामवीर की मौके पर मौत हो गई तथा मोरकली पत्नी पुष्पेंद्र घायल हो गई सूचना पर पहुंची बिसौली थाना पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से मृतक एवं घायल को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायल मोरकली का उपचार किया जा रहा है वहीं मृतक पुष्पेंद्र के पिता रामवीर ने बताया कि पुष्पेंद्र मेहनत मजदूरी करके अपने चार बच्चे व परिजनो का पालन पोषण कर रहा था जो आज अचानक हादसे के रूप में काल के गाल में समा गया तथा परिवार के सामने दो वक्त की रोटी का बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है इधर बच्चे एवं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है वही मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक पुष्पेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया तथा बिसौली थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी ।