बिसौली (बदायूँ)
अचानक ट्रक का कंप्रेशर फटने से सारा दिन जाम के झाम से जूझता रहा शहर,, थाना व ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा
बिसौली – जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली में मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर कस्बे में जूनियर स्कूल के बराबर से एक ट्रक का आज सुबह लगभग 3:00 बजे तेज धमाके के साथ कंप्रेसर फट गया जिससे ट्रक पूरी तरह जाम हो गया है जिसमें बताया जा रहा है कि बजरपुट भरा हुआ है अचानक ट्रक खराब होने से नगर में सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है वहीं जब थाना पुलिस को जानकारी हुई तब तक शहर में काफी जाम लग चुका था तभी थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने आकर यातायात को कंट्रोल कर सुचारू रूप से चालू कराया लेकिन उसके बाद भी सारा दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रही।