बिसौली (बदायूँ)

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा मुड़िया में भव्य खेल कुंभ का शुभारंभ

बिसौली – शनिवार को क़स्बा मुड़िया धुरेकी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सहसवान की नगर इकाई मुड़िया धुरेकी में खेल आयाम के तहत खेल कुंभ का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुड़िया चेयरमैन पति वैभव मिश्रा , प्रान्त सह संपर्क प्रमुख प्रशांत देवल द्वारा किया गया। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अर्जुन द्वितीय भुवनेश तृतीय स्थान हरकेश 1600 मीटर दौड़ में प्रथम दीपू द्वितीय राजकुमार तृतीय स्थान मोहित

रस्सा कस्शी में पिसनारी की टीम विजेता हुई
और कबड्डी में नरौली की टीम की विजय हुई

चेयरमैन पति वैभव मिश्रा ने कहा आज के युवा को खेलों में भी बढ़चढकर भाग लेना चाहिए खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत लाभदायक है
प्रान्त सह संपर्क प्रमुख  प्रशांत देवल ने कहा भारत देश सबसे युवा आबादी वाला देश है और आज देश के युवा खेल में नए नए आयाम स्थापित कर रहे हैं
प्रान्त सह संयोजक SFS मोहित शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेल आयाम के तहत युवाओं को विभिन्न खेलो के आयोजन कर छात्रों को उनकी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करती है साल के 365 दिन , 24 घंटे छात्रहित के लिए तत्पर रहती है
कार्यक्रम में जिला विस्तारक अरुण सूर्यवंशी  , समाजसेवी दर्पण गुप्ता , विशाल यादव नगर सह कार्यवाह गर्वित मिश्रा , जिला सह संयोजक राजीव सिंह , जिला महाविद्यालय कार्य संयोजक नितिन शर्मा  ,तहसील संयोजक अजय यादव , नगर मंत्री अनुराग टांक  , नगर सह मंत्री अक्षय मिश्रा , खेल कार्य संयोजक आदर्श , नगर सह मंत्री हर्षित , महक  , विशाल लोकेश यादव , राजेश यादव  , सतीश यादव आदि कार्यकर्ता , प्रतिभागी , ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *