बिसौली (बदायूँ)

अंबेडकर जस्टिस पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में ग्राम गदगाँव में जनसभा आयोजित हुई ।

बिसौली बदायूं:अंबेडकर जस्टिस पार्टी ग्राम गदगाँव पर प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल की अध्यक्षता में जनसभा का आयोजित हु।। अंबेडकर जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार वाल्मीकि ने कहा अंबेडकर जस्टिस पार्टी केयर टेकर के सम्मान में अंबेडकर जस्टिस पार्टी मैदान में
1. केयर टेकर कर्मचारियों का नियममित वेतन की व्यवस्था हो।
2. केयर टेकर कर्मचारियों का वेतन सीधे इनके बैंक खाते में भेजा जाये
3. केयरटेकर कर्मचारी के वेतन के भुगतान की एक निर्धारित तारीख निश्चित की जाये।
4. मंहगाई को मद्देनजर देखते हुए इनके वेतन में बढ़ोत्तरी की जाये।
5. मैन्टीनेंस 3000 रु. का भुगतान नियमित रूप से किया जाये।
6. केयरटेकर को समूह से मुक्त किया जाये।
7 किसी भी केयर टेकर को उनके कार्य से नहीं हटाया जाये।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार वाल्मीकि में आप सभी महिलाओं को बचन देता हूँ अगर किसी भी केयर टेकर के साथ अन्याय किया गया है तो अंबेडकर जस्टिस पार्टी अन्याय नहीं सहन करेगी और कहा बहुत ही जल्द आप को शोषण से मुक्ति मिलेगी और कहा मुझे आज बहुत ख़ुशी है जो आज केयर टेकर के सम्मान के लिए जागो अभियान के प्रमुख नीरज कुमार ने अंबेडकर जस्टिस पार्टी से हाथ मिलाकर साथ चलने का वादा किया है जागो अभियान के प्रमुख नीरज कुमार ने कहा में और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार वाल्मीकि से मिलकर केयर टेकर एव देश की सेवा करूँगा और कहा में जागो अभियान का प्रमुख ने कहा आपका मनादेय प्रतिमाह समय से दिया जाय। आपके बकाया मानदेय सब क्लियर किए जायें। आपका बकाया मेंटेनस पिछला सब क्लियर किया जाय। जिन शौचालय की स्थिति खराब हो गई है उन्हें रिपेयर कराया जाय। जिन शौचालय में लाइट पानी की सुविधा नहीं है वह सुनिश्चित की जाये ताकी सफाई का कार्य अच्छे ढंग से किया जा सके। सफाई उपकरण रख रखाव हेतु एक स्टोर रूम बनबाया जाय हमारी इन मगों पर अंबेडकर जस्टिस पार्टी के साथ मिलकर केयर टेकर को इंसाफ़ दिलाएंगे इस लिए में जागो अभियान का प्रमुख आज इस भरी सभा में बचन देता हूँ में अंबेडकर जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार वाल्मीकि के साथ मिलकर केयर टेकर को न्याय दिलाकर ही रहेंगे अगर किसी भी केयर टेकर के साथ अन्य हुआ तो अंबेडकर जस्टिस पार्टी वा जागो अभियान साथ मिलकर इंसाफ़ दिलाकर रहेगी पार्टी से प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल कुमारी.मंडल अध्यक्ष रामसेवक सागर. धर्मवीर.करूँ , रुताश.चन्द्रपाल ,सोनी ,मीना सागर ,अनीता,मीरा,राजेश , किशन कुमार.श्रीपाल ,सोनू,नेत्रपाल ,विकाश ,छोटे लाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *