क्षेत्र पंचायत समिति की बेठक का किया गया आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिलारी विधायक ठाकुर रामवीर सिं
*ब्लॉक मूंढापांढे सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बेठक का किया गया आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ठाकुर रामवीर सिह*
जनपद मुरादाबाद की ब्लॉक मूंढापांढे सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बेठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह भी पहुंचे ब्लॉक प्रमुख डाक्टर नवदीव यादव के नेतृत्व में बेठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की तमाम ही ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व सचिव व सिक्रेट्री व बीटीसी मिम्बर व सम्मानित लोग उपस्थित हुए। ग्राम प्रधानों व सम्मानित लोगों की और से भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह का फूल मालाएं डाल कर व सर पर ताज बांध कर स्वागत भी किया गया। भाजपा विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,किसी भी ग्राम पंचायत में अगर कोई समस्या है चाहे वह नालें व नालीं की समस्या हो या रास्ते की समस्या हो वह तीन महीने के भीतर ही भीतर पूरी कराई जाएगी।और कुंदरकी 29 विधानसभा बहुत ही तेज़ी के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने वाला है।हमनें चुनाव जीतने से पहले जो भी जनता से वादे किये थे वह अब बहुत जल्द पूरे कराए जाएंगें।हमारी सरकार सब का साथ सबका विकास पर विश्वास करती है और हमारी जीत का राज़ भी यही है।और आने वाले समय में भी पूरे भारत में भाजपा सरकार ही होगी