अब जी के क्या करेंगे तेरे वगैर हम,,,,,,, पति की मृत्यु पर पत्नी ने भी कर ली जीवन लीला समाप्त, एक साथ जली चिताएं।

बिजनौर: पिछले कुछ दिनों से भारतीय नारी जगत पर मुस्कान, रेखा, रविता जैसे कुछ बदनाम नामों ने कीचड़ उछाली है जिन्होंने अय्याशियों के लिए अपना सिंदूर खुद ही मिटा लिया । लेकिन इसके ठीक विपरीत एक ख़बर उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आई है जहाँ बीमार पति की मौत हुई तो पत्नि ने भी अपनी जिंदगी की डोर खुद ही तोड़ ली। दम्पति के शवों का एक ही चिता मे दाह संस्कार किया गया। जानकारी अनुसार मसनपुर निवासी 45 वर्षीय भीम सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज ऋषिकेश स्थित एम्स और देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान उनकी पत्नी राजकुमारी (42) दिन-रात उनकी सेवा में जुटी रहीं। इलाज के दौरान भीम सिंह ने अंतिम सांस ली। पति की मौत की खबर से राजकुमारी पूरी तरह टूट गईं। सुबह जब शव गांव लाया गया तो राजकुमारी पति के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं। कुछ देर बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चली गईं। जब घर की अन्य महिलाओं ने उन्हें देखा, तो वे बेहोशी की हालत में थीं। आनन-फानन में उन्हें बिजनौर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया कि उन्होंने जहर खाकर जान दे दी ।
स्रोत truestori
।