मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकलते ही कर दी हत्या।

बरेली: सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया गांव में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई।
मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकलते ही तौहीद अली (45) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि उनका बेटा जाहिद अली गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार परिजनों के मुताबिक, यह हमला पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने किया। हमले में तौहीद अली पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही हालत नाजुक हो गई। घायल बेटे जाहिद अली के मुताबिक, पिता-पुत्र जैसे ही मस्जिद से बाहर निकले, तभी दवीर अली और उसके चार बेटों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान तौहीद अली पर धारदार हथियार से वार किए गए, जबकि जाहिद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तौहीद अली को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जाहिद अली का इलाज जारी है। घायल जाहिद अली की शिकायत पर पुलिस ने दवीर अली और उसके चार पुत्रों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश थी, जो इस खूनी वारदात की वजह बनी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।