बबराला /सम्भल
रोडवेज और प्राइवेट बस में हुई भिड़ंत दर्जनों लोग घायल!

सम्भल जिला मेें आज इतवार को हसनपुर सम्भल रोड पर थाना नकाशा क्षेत्र के ग्राम कुरकावली सिंहपुर के पास रोडवेज और प्राइवेट बस में आमने सामने टक्कर हो गई। बसों मेें चीख-पुकार मच गई राहगीरों ने शिशे तोड़कर बहार निकाला सूचना पर पुलिस फोर्स और सी ओ असमौली घटनास्थल पर पहुंच गए और वाहनो तथा ऐंबुलेंस से जिला चिकित्सालय इलाज को भर्ती करवा दिया। उपजिलाधिकारी सम्भल वन्दना मिश्रा घायलों का हाल चाल पूछने जिला चिकित्सालय पहुंची।डॉक्टरों के अनुसार 3 घायलों की स्तिथि नाजुक होने पर मुरादाबाद रेफर कर दिया।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।उपजिलाधिकाररी ने बताया कि 30-35 लोग घायल हुए हैं जिन मेें बच्चे और महिलाए भी हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों के उचित इलाज की व्यव्स्था में जुटा हुआ है।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)