बदायूँ
26 दिसंबर से चल रहे ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
- बदायूं -आज जनपद बदायूं के विकासखंड सहसवान में पंचायती राज विभाग बरेली मंडल बरेली के उपनिदेशक महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 26 दिसंबर 2024 से चल रहे ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ प्रतिदिन पंचायती राज विभाग के प्रशिक्षक रूपेंद्र सिंह पटेल एवं कृष्णा तोमर ने निम्न बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया 1. जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही जलापूर्ति परियोजनाओं का मूलभूत विवरण 2. जिला आपूर्ति परियोजनाओं का ग्राम पंचायत को हैंडोवर टेकओवर करने की प्रासंगिकता पर चर्चा 3. जलापूर्ति प्रबंधन प्रणाली का परिचय संचालन एवं रखरखाव 4. यूपी पीआरडी हैंडोवर टेकओवर पोर्टल का परिचय एवं स्थल निरीक्षण के महत्व पर चर्चा 5. उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्य 6. उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 95 (1) छ के प्रावधान अनुसार प्रधान को पद से हटाया जाना 7. ग्राम प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल करने की जानकारी महिला ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में जानकारी इन सभी विषयों पर पांच दिनों तक मौखिक रूप से प्रोजेक्टर चलकर विभिन्न गतिविधियों द्वारा एवं व्यावहारिक रूप से समस्त प्रतिभागियों को विस्तार से सिखाया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती कविता शर्मा; बबन सुजाता देवी; अखिलेश अजय पाल महेंद्र आदि उपस्थित रहे एवं पंचायत सहायकों में सत्यपाल सुनील कुमार पिंकी रिचा शर्मा आदि पंचायत सहायकगढ़ उपस्थित रहे ट्रेनिंग मैनेजमेंट टीम में विशाल चौहान अभिषेक आदि उपस्थित रहे प्रशिक्षण समापन के समय ट्रेनिंग मैनेजर लव कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया