बदायूँ
14 जनवरी को होगा आर्मड फोरसेज वैटरन्स दिवस का आयोजन
- बदायूँ: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बदायूँ द्वारा जनपद बदायूँ के भूतपूर्व सैनिकों, वीरता एवं विशिष्ट पदक विजेताओं, वीर नारियों को सूचित किया गया है कि 14 जनवरी 2025 को देश के भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए आर्मड फोरसेज वैटरन्स दिवस मनाया जाना है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल संदीप सिंह(अ0प्रा0) ने बताया कि इस अवसर पर 14 जनवरी 2025 को हैडक्वाटर उत्तर भारत एरिया के तत्वाबधान में जाट रेेजीमेन्टल सेन्टर बरेली में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु हैडक्वाटर उत्तर भारत एरिया द्वारा बसों को फेरी करने का इन्तजाम किया गया है। उन्होंने सम्बंधित जनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग करें और यदि किसी की कोई समस्या है तो उसका भी निष्पादन करायें।
—-