संविलियन विद्यालय सिलहरी में वार्षिक परीक्षा फल और पाठ्य-पुस्तकों का वितरण हुआ

बदायूॅं। संविलियन विद्यालय सिलहरी में वार्षिक परीक्षा फल व पाठ्य-पुस्तक वितरण का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के संस्थापक व समाज सेवी हरि प्रताप सिंह राठौड़ व विशेष अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व समाज सेवी अहमद अमजदी रहे। सर्वप्रथम प्रभारी प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह द्वारा सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र – छात्राओं को मेडल पहनाकर व पाठ्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पश्चात सभी छात्रों को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई। इस अवसर पर अहमद अमजदी ने छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से नियमित रूप से छात्रों को विद्यालय आने का आह्वान किया। एड. हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से डा. भीम रामजीलाल अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा को जारी रखने व जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने पर बल दिया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री सत्यवीर सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री हरिनंदन सिंह, भारत, संजीव , वेदवती, कन्यावती व अन्य सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अध्यापक हरिशंकर, कंचन, पूनम सिंह, राजकुमार , अनुदेशक वर्षा पटेल, मिलन राठौर, पूनम आर्या आदि का विशेष सहयोग रहा।