विधान से ही है सभी समस्याओं का समाधान-अपर जिला जज
बदायूँ: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा गुरुवार को महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यकम विधान से समाधान के अन्तर्गत विधिक साक्षरता/ जागरूकता शिविर का आयोजन ब्लाक- उज्ञानी, जनपद बदायूं में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारम्भ अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी, की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में थानाध्यक्ष महिला थाना जनपद बदायूं, पूनम सिंह द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि महिलाओं महिलाओं को झांसी की रानी की तरह रहना चाहिए एवं बेटियो को पढ़ाना-लिखाना चाहिए बेटियों को चांद नही सूरज की तरह चमकाना बाहिए अपितु बेटिया 2-2 घरों को रोशन करती हैं के वारे में विस्तार पूर्वक जानकारी जानकारी प्रदान की गयी। एल०ए०डी०सी०एस०/ जि०वि० से०प्रा०, बदायूं, की असिस्टेन्ट, कशिश सक्सेना, द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के विधिक अधिकारों से सम्बन्धित एवं 3 नये कानूनों के बारे में एवं धारा-12 के चारे में महिलाओं को घरेलू हिंसा से सम्बन्धित व एस०सी०/एस०टी० एवं किसी भी जाति की महिला एवं बच्चों आदि कैटागिरी जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं उनको नि शुल्क अधिवक्ता भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं से दिये जाते हैं साथ ही नालरा स्कीम व महिलाओं के साथ हो रहे विभिन्न प्रकार के अत्याचार से सम्बन्धित भी विस्तार पूर्वक जानकरी प्रदान की गयी। सहायक विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण विभाग, बदायूं, नीरज सागर, द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न प्रकार की योजनाओं व विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेशन, मुख्यमन्त्री विवाह योजना से सम्बन्धित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी, बदायूँ, डा० राजकुमार गंगवार द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को जागरूक करी हुए एंबुलेंस के लिए टोल फ्री नम्बर 108 है इस नम्बर पर आपातकालीन स्थिति में धौबीसों घंटे नि शुल्क सहायता का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, एवं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों आदि के लिए भी नि शुल्क एंबुलेंस की सुचिबधा उपलब्ध है।
उक्त शिविर के अन्त में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी द्वारा अपने वक्तव्य में बताया कि उक्त विधिक जागरूकता कार्यकम ष्विधान से समाधान के अन्तर्गत महिलाओं की शिकायतों के समाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवायें प्रदान की जाती है, यदि किसी प्रकार महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन होता है तो वह अपने शिकायती प्रार्थना-पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं एवं सम्बन्धित थाना में निःसंकोच केस दर्ज करा सकती हैं, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण, दहेज उत्पीडन, एवं यौन उत्पीडन के सम्बन्ध घ में विस्तार पूर्वक बताया इसके अतिरिक्त केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आप जब ले सकते हैं जब आप जागरूक एवं शिक्षित होगें यदि कोई आपको मानसिक व भावनात्मक रूप से भी प्रताडित करता है तो उसे भी घरेलू हिंसा के अन्तर्गत आता है और इसके लिए कानून में घरेलू हिंसा अधिनियम के रूप में उल्लेखित है एवं दिनांक 08.03.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण
करा सकते हैं, तथा सूक्ष्म एवं लघु प्रकृति के वादों को सम्बन्धित न्यायालय के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायालय परिसर में मध्यस्थता केन्द्र खुला हुआ है। उक्त मध्यस्थता केन्द्र के सदस्यों / अधिवक्ताओं द्वारा दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता कराया जाता है। इसी कम में बताया कि महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान अति आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम का संचालन, रिसोर्स संरक्षण अधिकारी रवि कुमार द्वारा किया गया साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में, खण्ड विकास अधिकारी, उझानी, बदायूं, सर्वज्ञ अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख, उझानी बदायूं, शिशुपाल सिंह शाक्य, जिला डी०एल०एस०एस०, बदायूं के तृतीय श्रेणी देवेन्द्र कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, संजीव कुमार एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण, कार्यालय, खण्ड विकास, अधिकारी, उझानी का समस्त स्टाफ स्वंय प्रकाश गुप्ता, रजनीश कुमार, मोहिनी, विनोद कुमार, मंयक प्रसार, परितोष, रजनीश कुमार, सुनीता यादव, कु० शाम्भवी उपाध्याय, रेखा देवी, बबीता कुमारी, शाहबुद्दीन अहमद, नीरज कुमार सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके उपरान्त शिविर के अध्यक्ष की अनुमति से उक्त शिविर का समापन किया गया।
—-