बदायूँ

राष्ट्रवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस की विभिन्न समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सोपा

बदायूं – बुधवार को राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह के निर्देशन में बदायूं जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस की विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन बदायूं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सोपा
हम आपको बता दें कि राष्ट्रवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने बदायूं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को आम जनमानस की विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि 1प्रदेश में आवारा एवं छुट्टा पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है आए दिन छुट्टा पशु किसानों की फसलों को उजाड़ रहे हैं व आम जनमानस पर हमलावर हो रहे हैं पूर्व में भी इस विषय पर ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया जा चुका है सुनबाई ना होने पर किसानों के हित में राष्ट्रवादी पार्टी सड़कों पर उतरेगी (2) पूरे प्रदेश में बेरोजगारी की बहुत ही गंभीर समस्या सामने आ रही है जिसमें हमारे प्रदेश के युवा रोजगार को तरस रहे हैं प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के हित में लिया गया फैसला व रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया गया जिसको लेकर राष्ट्रवादी पार्टी युवाओं के हित में सड़क पर उतरेगी (3) हमारे प्रदेश में अवैध रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों का आवागमन सुचारू है जोकि प्रदेश की सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है वहीं हमारे प्रदेश में कुछ बांग्लादेशी घुसपैठियों ने निवास बना लिया है जिनको जांच पड़ताल कर उनको उनके देश वापस भेजने की मांग की है (4) हमारे प्रदेश में विद्युत विभाग के मनमानी के चलते किसानों के बिजली बिलों को बड़ा चढ़ा कर भेजा जा रहा है और समय से विद्युत आपूर्ति न मिलने से किसानों की फसलो पानी नहीं मिलने से फसले सूख रही है राष्ट्रवादी पार्टी प्रदेश के किसानों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने की मांग करती है
(5) हमारे प्रदेश के शहर व कस्बा देहात एवं ग्रामीण क्षेत्र में आवारा खूंखार कुत्ते व बंदरों का जबरदस्त आतंक है जोकि आए दिन आमजन मानस पर जानलेवा हमला कर देते हैं जिनमें कुछ लोगों को खूंखार कुत्ते व बंदर के हमले की कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है और वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को खाना बनाना भी दुश्वार हो गया है इन सभी समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन बदायूं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा
इस अवसर पर राष्ट्रवादी पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, श्याम पाल गोला रविंद्र यादव उर्फ दीवान जी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *