बदायूँ

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को 9 सूत्रीय मांग पत्र सोपा

 

बदायूं – शनिवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष सतीश साहू के नेतृत्व में मालवीय आवास गृह पर मासिक पंचायत का आयोजन किया गया जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए टिकरा बछेली ग्राम पंचायत में गौशाला बनाने की मांग की है गौशालाओं का निर्माण हो चुका है परंतु आवारा गौवंश खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गोवंश किसानों पर हमला भी करते हैं अतिशीघ्र इनको गौशाला में भिजवाया जाए। जांच में सचिव झूठी रिपोर्ट लगा देते हैं।
स्वास्थ्य केंद्र बेहाल जच्चा बच्चा को नहीं मिल रही है सुविधाएं नगर
जिलाधिकारी को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन प्रवर्धन शर्मा नगर मजिस्ट्रेट को सोपा कई ब्लॉक डार्क ज़ोन व ऑरेंज ज़ोन में हैं साथ ही किसानों की सिंचाई की समस्या को ध्यान में रखते हुए जनपद में पूर्व में सदा नीरा बहने वाली अरिल नदी, भैसोर नदी, सोत नदी, महावा नदी, व नहरें और वम्बा जो सूख चुके हैं हैं उनको पुनर्जीवित किया जाए। कृषि उत्पादन मंडी समितियों में किसान विश्राम गृह जो बन्द पड़े हैं उनको ज़रूरी सुविधाओं के साथ खुलवाया जाए।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शीत लहर को देखते हुए अलाव लगाए जाए ।
सभी गांवों में बढ़ती आबादी को देखते हुए जो खसरा संख्या आबादी में आ चुके हैं उनमें आबादी घोषित की जाए। जिला प्रवेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष आरिफ रजा ने संबोधन में कहा
बन्दर व जंगली सुअरों के आतंक से जहाँ किसान दुःखी है वहीं आमजन भी परेशान है इनको आबादी क्षेत्रों से पकड़वा कर जंगल क्षेत्रों में भिजवाया जाए।किसानों की नई खतौनी बनाई गई है खतौनीयो मे ज्यादातर किसानों के हिस्से गलत खोले गए हैं तहसील विभाग द्वारा गलती हुई है किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करने में असुविधा हो रही है। ओमकार ब्लॉक अध्यक्ष, अजय सैनी,भगवान दास, अरशद खा, राजकुमार दिवाकर, श्याम सिंह शाक्य,सरोज कुमारी,नत्थो देवी,राम वती, शिवदेवी, इरशाद खां, रमेश यादव, सत्येंद्र, पन्नालाल, गंगा दीन, भगवान दास, बोवी,महावीर, हेतराम, सुरजीत, कुलदीप, बब्बू खां,दिनेश, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *