बदायूँ

पंचायत उपचुनाव के लिए आरओ व एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण

बदायूँ:  आगामी पंचायत उपचुनाव 2025 के लिए विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने रिटर्निग आफिसर व सहायक रिटर्निग ऑफिसर को सामान्य प्रशिक्षण दिया। उन्होंने नामांकन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने, आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 के प्रमुख दायित्व, नामांकन के संबंध में विविध सूचनाओं तथा नाम निर्देशन हेतु आवश्यक प्रपत्रों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी व जिज्ञासाओं को शांत किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 हैंडबुक का भली प्रकार अध्ययन कर लें तथा निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव को संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्वाचन अभिकर्ताओं की नियुक्ति, चुनाव संबंधी विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी दी। निर्वाचन के संबंध में आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों सेे आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 को अवगत कराया।
सीडीओ ने नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत करने के आधार, सदस्य ग्राम पंचायत व ग्राम प्रधान पंचायत हेतु अनहर्ता, सदस्य क्षेत्र पंचायत व सदस्य जिला पंचायत हेतु अनहर्ता आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सभी आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 मौजूद रहे।
—-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *