आसफपुर – यूं तो नवागत वर्ष 2025 के शुरुआती दिन जिले के आलाधिकारियों को शुभ – कामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी रहा ।
इसी क्रम में बीते गुरुवार को बदायूं जिले की बिसौली तहसील क्षेत्र के आसफपुर विकास खंड के स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व यहां के प्रसार प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने सामूहिक रूप से मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें राधा – कृष्ण की मूर्ति प्रतीक चिन्ह के रूप में सादर भेंट कर नव वर्ष की शुभ कामनाएं देते हुए भारतीय परम्परा के अनुरूप हार्दिक समरसता की अनूठी छाप छोड़ी है ।
इस शिष्टाचार मुलाकात के अवसर पर बदायूं जिले के कर्मठी मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार बेहद खुश नजर आए ।
इस अवसर पर संस्थान के मुखिया अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने आला अधिकारी से कई मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए नए साल की अविरल शुभ – कामनाएं दीं ।
Breaking News
- »वजीरगंज क्षेत्र के गांव रहेडिया मजरा मालिन गौटिया में ग्रामीणों ने टूटे रास्ते में भरे गंदे पानी और फैली कीचड़ के विरोध में प्रदर्शन किया।
- »श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष में वजीरगंज में भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया
- »संदिग्ध हालात में महिला की मौत,, पुलिस जाँच में जुटी
- »बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत पी.एम.श्री विद्यालय आटा की बालिकाओ को दिया गया प्रशिक्षण!
- »पंच कुंडीय महायज्ञ व रामकथा से पूर्व निकाली गयी कलश यात्रा