आसफपुरबदायूँ

नूतन वर्ष के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी को प्राचार्य ने धार्मिक प्रतीक चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं

आसफपुर – यूं तो नवागत वर्ष 2025 के शुरुआती दिन जिले के आलाधिकारियों को शुभ – कामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी रहा ।
इसी क्रम में बीते गुरुवार को बदायूं जिले की बिसौली तहसील क्षेत्र के आसफपुर विकास खंड के स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व यहां के प्रसार प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने सामूहिक रूप से मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें राधा – कृष्ण की मूर्ति प्रतीक चिन्ह के रूप में सादर भेंट कर नव वर्ष की शुभ कामनाएं देते हुए भारतीय परम्परा के अनुरूप हार्दिक समरसता की अनूठी छाप छोड़ी है ।
इस शिष्टाचार मुलाकात के अवसर पर बदायूं जिले के कर्मठी मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार बेहद खुश नजर आए ।
इस अवसर पर संस्थान के मुखिया अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने आला अधिकारी से कई मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए नए साल की अविरल शुभ – कामनाएं दीं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *