जिलेभर में रविवार को खुलेंगे सभी बैंक,, डीएम
बदायूँ: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में शासकीय योजनाओं में बैंक अधिकारियों के सहयोग के संबंध में आहूत बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बैंक अधिकारी शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग प्रदान करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को सभी बैंकों को खोलकर वहां लाभार्थियों के आवेदनों को निस्तारित करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग की योजनाओं अंतर्गत ई-रिक्शा तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का 19 जनवरी को लाभार्थियों के समक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभिन्न बैंकों के कार्यों को मॉनिटर करने हेतु अधिकारियों को नामित करने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व बैंक अधिकारी मौजूद रहे।
—-