जनपद में राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी की जयंती

बदायूं: भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव राव आंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल 2025 को भीमराव आंबेडकर जयन्ती राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। जनपद में स्थापित भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा के साथ-साथ अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं समस्त पार्को की साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान रविवार को आयोजित किया गया।
यह जानकारी प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय व अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने देते हुए बताया कि यह अभियान डॉ0 भीमराव आंबेडकर की जयंती को मनाने के लिए जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से चलाया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य जनपद को स्वच्छ बनाना और डॉ आंबेडकर के विचारों को व्यवहार में लाना है। बाबा साहब की जयन्ती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जायेगा तथा विभिन्न कार्यक्रमों को धूमधाम से आयोजित कर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा।
उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है। यह दिन भारत में समानता, सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए उनके योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। डॉ0 आंबेडकर ने हमेशा स्वच्छता और सामाजिक न्याय पर जोर दिया है।
उन्होंने बताया कि भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने एवं भारत के संविधान निर्माण में भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव राव आंबेडकर जी का अतुलनीय योगदान है।