जनपद में बर्ड फ्लू नहीं, डीएम ने दिए सघन सर्वेलेन्स के निर्देश

बदायूँ: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में बर्ड फ्लू से बचाव की तैयारी के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बर्ड फ्लू की जाँच के लिए सघन सर्वेलेन्स कार्य करायें।
डीएम ने कहा कि बायो सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान दें, जिसमे पक्षियों में किसी भी प्रकार की बीमारी न हो। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग, वन विभाग, जिला पंचायत विभाग, सिचाई विभाग व अन्य सम्बंधित विभाग अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में अप्रैल 2024 से अब तक 789 सैम्पल टेस्टिंग के लिए आई0वी0आर0आई0 बरेली भेजे जा चुके है। लेकिन कोई भी सेम्पल पोजिटिव नहीं आया है। जनपद मे बर्ड फ्लू नहीं है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—-