जनपद में खुला तीरंदाजी खेल सेंटर, 20 फरवरी तक करें प्रशिक्षक हेतु आवेदन

बदायूँ: जिला क्रीडा़धिकारी अमित रिछारिया ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) भारत सरकार एवं खेल निदेशालय उ0प्र0 के समन्वय से एक जनपद एक जिला एक खेल योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर खेलो इण्डिया सेंटर स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जनपद बदायूँ में तीरंदाजी खेल का सेंटर स्थापित किया गया है। खेलों इण्डिया सेंटर के संचालन हेतु तीरंदाजी प्रशिक्षक की आवश्यकता है जो पूर्णतः अस्थाई पद है। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा विभिन्न योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते है।
उन्होंने कहा कि जिला खेल कार्यालय बदायूँ से फार्म भर कर अपना रजिस्टेशन करा सकते है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम बदायूँ से प्राप्त कर सकते है। आवेदन के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए, कार्यकाल अधिकतम 02 वर्ष है और मानदेय रू० 25000/- प्रति माह की दर से होगा तथा आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 है।