जनपद बदायूं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 332 जोड़े हुए एक दूजे के किसी ने लिए सात फेरे तो किसी ने कहा निकाह कबूल है
बदायूं – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद बदायूँ।
यह आयोजन सामाजिक समता का प्रतीक है, जहां न जाति का बंधन, न क्षेत्र का बंधन और न ही मत-मज़हब का बंधन है। हम आपको बतााा दें कि 2 फरवरी रविवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत दातागंज रोड पर एच0पी0 इंस्टीट्यूट के ग्राउण्ड में 332 जोड़ों के सामूहिक विवाह हेतु आयोजित एक वृहद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी0 एल0 वर्मा केन्द्रीय राज्य मंत्री,उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र दुर्विजय शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ,जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमती निधि श्री वास्तव,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव व अन्य अधि0गण तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। गणमान्य लोग तथा समस्त अधि0गण द्वारा उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर विवाह संपन्न कराया गया तथा सभी नवदंपत्तियों को सपरिवार शुभकामनाएं देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की ।