बदायूँ

एडीजे ने किया जिला कारागार का निरीक्षण,

बदायूँ:  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ श्रीमती शिव कुमारी द्वारा जिला कारागार बदायूँ का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ऐसे निरूद्ध बन्दी जो दंण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 436क से अच्छादित हैं तथा अपनी आधी सजा से अधिक समय व्यतीत कर चुके हैं उससे सम्बन्धित बंदियों की सूची व इनकी रिहाई के सन्दर्भ में किये गये कार्यवाही उपलब्ध कराये जाने हेतु अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया।
जिला कारागार बदायूं में पाकशाला एवं समस्त बैरिकों का निरीक्षण किया तथा निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों की समस्याओं को सुना गया, उनके विधिक सहायता के बारे में पूछताछ की गयी तथा उनको विधिक सहायता हेतु जागरूक भी किया गया।
इसी कम में निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बन्दियों को दवा उपलब्ध कराने, एवं महिला कैदियों से भी एक-एक कर पूछताछ की गयी, निरीक्षण के समय सरोजिनी नायडू वार्ड/महिला कक्ष में 46 महिला बन्दी निरूद्ध है, महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे 04 बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया चिकित्सालय में भर्ती बन्दियों से पूछताछ की गयी व दवाओं का रख-रखाव भी देखा गया।
इसके अतिरिक्त 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकद्दमा दायर होने से पूर्व प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं।
इसी कम में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक, राजेन्द्र कुमार, कारापाल, कुंवर रणजय सिंह, उपकारापाल मो० खालिद, उपकारापाल, श्रीधर यादव, श्री गणेश चन्द्र चतुर्वेदी चिकित्साधिकारी, डॉ० हरीश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट, गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
—-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *